Optometry course
Optometry course ऑप्टोमेट्री कोर्स आंखों की देखभाल से संबंधित विषयों को पढ़ाया जाता है। साथ ही पेशेंट्स को किस तरह का चश्मा, कॉन्टैक्ट लैंस पहनने की सलाह दी जाए और लो-विजन डिवाइसेज एवं विजन थेरपी, आई एक्सरसाइज आदि के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है। डिग्री कोर्स तीन साल का होता है और एक साल इंटर्नशिप होती है। NEET exam न देकर भी आप आँखो का डॉक्टर बन सकते हो। दोस्तों आज मै आपको optometry course की जाणकारी बहुत सरल भाषा मे दे रहा हुं।
![]() |
Optometry course |
Optometry course ऑप्टोमेट्री कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
- 10वी कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण।
- 12वी कक्षा में फिजिक्स,केमिस्ट्री, बायोलाॅजी विषयो में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण।
- बहोत कम कॉलेज मे ऍडमीशन के लिए सी इ टी entrance का आयोजन किया जाता है।
- ऑप्टोमेट्री कोर्स करके आंखों का डॉक्टर बनकर लाखों की कमाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि optometry course के लिए राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) की आवश्यकता नहीं होती है।😊
#1.Bachelor of Optometry course से संबंधित आवश्यक जानकारी-
- कोर्स लेवल - अंडरग्रेज्युट
- फुलफॉर्म - बैचलर इन ऑप्टीमेट्री
- अवधि - 4 साल
- एग्जाम टाइप - सेमेस्टर
- एलिजिबिलिटी - साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 50%
- कोर्स की फीस - 10,000 से 2,00,000 तक
- औसत सैलरी - 4,35,000
- नौकरी के क्षेत्र - आंखों के अस्पताल, क्लिनिक एंड ओप्टिशयन आउटलेट्स
- जॉब प्रॉफाइल- ऑप्टोमेट्रिस्ट,ऑप्टोमेट्रिस्ट, ट्रेनि ऑप्टोमेट्रिस्ट, ऑप्टोमेट्री रिसर्चर, विजन केयर एसोसिएट, विजन कंसलटेंट, ऑप्टिशियन, प्राइवेट प्रैक्टिशनर
#2.हर साल सीटें रहती खाली-
ऐसे कई कोर्स हैं जहां लाखों उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं लेकिन सीटें होती हैं केवल दस पर्सेंट और ऐसे भी कई कोर्स हैं जहां स्टूडेंट ही नहीं मिल पाते। क्योंकि स्टूडेंट्स को उनकी जानकारी ही नहीं होती। Optometry course मे भी हर साल कइ सीट्स खाली रहती है।🙂
#3.Optometry course कॉलेज के नाम-
- College of Optometry & Ophthalmic Sciences, Nashik
- Maharashtra Institute of Optometry, LaturDr. D. Y. Patil Institute of Optometry & Visual Sciences, Pune
- ITM institute of health science
- Parul University
#Conclusion
आशा है कि Optometry course - ऑप्टोमेट्री कोर्स की जानकारी पढकर आपकी नोलेज बढ़ गई हो। यह जानकारी आपके दोस्त या रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे।🤝
Nice
ReplyDeleteThank you sir
DeleteThe information is valuable and it shares a lot of informative information about the Top 10 Highest Paying Jobs In The World
ReplyDelete