Best Career Options after 12th Arts 12वीं आर्ट्स वालों के लिए बेस्ट करियर
12वीं पास करते-करते सभी स्टूडेंट्स को अपने करियर की चिंता सताने लगती है. कई लोगों को लगता है कि 12वीं साइंस व कॉमर्स से पास करने के बाद स्टूडेंट्स के पास कई ऑप्शन हैं, जबकि Arts वालों के पास लिमिटेड अवसर होते हैं. लेकिन यह धारणा गलत है. मौजूदा दौर में नए कोर्स की डिमांड बढ़ी है. इनमें से कई कोर्स आर्ट्स स्ट्रीम वालों के लिए परफेक्ट माने जाते हैं. जानिए 12वीं आर्ट्स से पास करने के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन.(Best Career Options after 12th Arts 12वीं आर्ट्स वालों के लिए बेस्ट करियर)लॉ कोर्स का विकल्प
इन दिनों कई क्षेत्रों में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़त देखी जा रही है. लेकिन लॉ यानी कानून एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें इसका कोई बोलबाला नहीं है. आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स एलएलबी कर सकते हैं. आप चाहें तो इस फील्ड में इंटीग्रेटेड कोर्स भी कर सकते हैं. इसमें आपको बीए+एलएलबी की डिग्री दी जाएगी. इसके बाद लाखों की कमाई वाली जॉब्स के लिए आवेदन करना आसान हो जाएगा.
क्रिएटिव फील्ड में है ऑप्शंस
अगर आपकी रुचि डिजाइनिंग या क्रिएटिव फील्ड में है तो आप इवेंट मैनेजमेंट, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन जैसे फील्ड्स की पढ़ाई कर सकते हैं. जर्नलिज्म का क्षेत्र काफी विस्तृत है. इसमें प्रिंट से लेकर डिजिटल, टीवी, RJ radio, प्रोडक्शन, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग समेत कई क्षेत्रों में आसानी से विविध अवसर मिल जाएंगे. सोशल मीडिया एक उभरता हुआ करियर ऑप्शन है. इसमें कमाई के काफी मौके मिल सकते हैं.(Best Career Options after 12th Arts 12वीं आर्ट्स वालों के लिए बेस्ट करियर)धन्यवाद
Nice
ReplyDeleteLaw
ReplyDeleteThank you
ReplyDelete